सिंगरौली। सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना अंतर्गत गनियारी में शनिवार को तीन बच्चों की मां ने पति से तलाक लेकर अपने प्रेमी से कोर्ट में शादी कर ली। इस दौरान पति भी मौके पर मौजूद था। शादी के बाद जब महिला अपना सामान और तीन बच्चों (दो बेटी, एक बेटा) को लेकर घर से निकलने लगी तो पूर्व पति के आंसू छलक पड़े।

महिला ने जिससे शादी की है वह रिश्ते का भतीजा है। बताया जाता है कि ममता सोनी (25) का करीब एक साल से पड़ोस में रहने वाले राहुल सोनी (25) पिता अशोक कुमार सोनी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पूर्व पति कैलाश सोनी (25) शराब पीने का आदी था और दोनों में आए दिन विवाद होता था।

इसके चलते पति ने उसे छोड़ दिया था। अकेले जीवन यापन करने के कारण महिला ने पति से विवाह विच्छेद कर प्रेमी से शादी कर ली। एक ही नोटरी ने इनका विवाह विच्छेद किया और उसी ने प्रेमी से शादी कराई।