
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- सोन नदी में महिला का...
सोन नदी में महिला का नग्न अवस्था में मिला शव, 5 सौ मीटर दूर मिले कपड़े, परिजनों ने सड़क पर शव रख की यह मांग

Sidhi Son Nadi News / सीधी सोन नदी न्यूज़ : तीन दिन से लापता महिला का नग्न हालत में शव सोन नदी के डेम्हा घाट में मिला तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर परिजन पहुचे और महिला की पहचान कर लिये है।
सड़क पर परिजनों ने रखा शव
महिला के परिजनों ने उसका शव सीधी शहर (Sidhi City) के मुख्य मार्ग में रख कर सड़क में चक्काजाम कर दिये। उन्होने बालात्कार व हत्या की आशंका जताते हुए जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हालांकि, अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हो गया और पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
भैंस की तलाश करने निकली थी महिला
जमोड़ी पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय महिला अपनी लापता भैंस की तलाश करने के लिये निकली थी। भैंस तो कुछ ही घंटों में मिल गई, लेकिन महिला घर नही लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
शव से 500 मीटर दूर मिले कपड़े
लापता महिला का शव सोन नदी में नग्न अवस्था में पाया गया है, जबकि उसके कपड़े साड़ी, ब्लाउज आदि शव से करीब 500 मीटर दूर घाट की झाडिय़ों में पाए गए हैं। परिजनों के अनुसार महिला के शरीर में चोंट के निशान भी मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या तो मामला बालात्कार व हत्या का प्रतीत हो रहा है। लेकिन असली कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।