सीधी

कौन है सीधी से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा? जिनके कारनामे से हिल गए थे PM MODI

कौन है सीधी से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी राजेश मिश्रा? जिनके कारनामे से हिल गए थे PM MODI
x
BJP Lok Sabha Candidate Rajesh Mishra In Sidhi: भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में दिनांक 29 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुई।

Who is Rajesh Mishra BJP Lok Sabha Candidate From Sidhi, Kaun Hai Sidhi Lok Sabha Candidate 2024 Rajesh Mishra, Sidhi Lok Sabha Pratyashi Rajesh Mishra: भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में दिनांक 29 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहें। केन्द्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 कैंडिटेस्ट की सूची जारी कर दी गई है.

मध्यप्रदेश से लोकसभा चुनाव 2024 में 29 सीटों का ऐलान कर दिया गया है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. वही गुना सीट से दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दाँव लगाया गया है. हम बताने जा रहे है पहली बार सीधी सीट से उम्मीदवार घोषित हुए डॉक्टर राजेश मिश्रा (Sidhi Loksabha Pratyashi 2024) के बारे में बताने जा रहे है. जिन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान PM Modi को हिला दिया था.

Kaun Hai Sidhi Loksabha Pratyashi 2024 Rajesh Mishra, Sidhi Ke Lok Sabha Pratyashi Rajesh Mishra Kaun Hai

दरअसल विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने सीधी से सांसद रीती पाठक को टिकट दिया. इसकी विरोध में पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया. जिससे दिल्ली तक इसकी चर्चा होने लगी और पीएम मोदी भी राजेश मिश्रा के इस फैसले से खुश नजर नहीं आये थे.

सीधी से विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर राजेश मिश्रा ने इस्तीफा दिया था. उन्होंने इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा था. राजेश मिश्रा बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और सीधी के पूर्व जिला अध्यक्ष भी थे. अपने इस्तीफे के बाद राजेश मिश्रा ने कहा हम जैसे निष्ठावन कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी को कोई आवश्कता नहीं है. इसलिए मैं पार्टी में बोझ बन कर नहीं रहना चाहता.



ट्वीट कर दी थी जानकारी

राजेश मिश्रा ने पहले अपना इस्तीफा लिखा फिर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसे पोस्ट भी किया और लिखा 'हम जैसे निष्ठावन कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी को कोई आवश्कता नहीं है! इसलिए मै पार्टी मे बोझ बन कर नहीं रहना चाहता.' उन्होंने अपने इस पोस्ट में जेपी नड्डा, वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हितानंद शर्मा को भी टैग किया था.

Next Story