
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- विंध्य के ये 2 अफसर :...
विंध्य के ये 2 अफसर : बेटी Dsp पिता Sub Inspector, दोनों एक थाने में पदस्थ, Corona से इस तरह लड़ रहे जंग

विंध्य के ये 2 अफसर : बेटी Dsp पिता Sub Inspector, दोनों एक थाने में पदस्थ, Corona से इस तरह लड़ रहे जंग
सीधी। Coronavirus in Madhya Pradesh बेटी DSP और पिता sub Inspector पद पर एक ही थाने में काम कर रहे हैं। पिता के आमद के बाद बेटी पिता से पुलिसिया गुर सीख रही है तो वही पिता भी पूरे जज्बे के साथ काम पर जुटे हैं।
CORONA से लोगों को बचाने जंग भी साथ लड़ रहे
दोनों क्षेत्र में विवादों को निपटाने के साथ ही CORONA से लोगों को बचाने जंग भी साथ लड़ रहे हैं। इससे केवल संयोग ही कहा जा सकता है।
बेरा अंसारी प्रशिक्षु DSP पद पर पदस्थ
बता दें कि मझौली थाना में शाबेरा अंसारी प्रशिक्षु DSP पद पर पदस्थ हैं। जनता कर्फ्यू के दौरान पिता सीधी आए हुए थे। जहां वह अपनी बेटी के पास थे।
पीएचक्यू के आदेश के बाद पुलिस अधीक्षक आर एस बेलवंशी के निर्देशन पर पिता अशरफ अली अंसारी को मझौली थाने में आमद देनी पड़ी। बता दें कि अशरफ अली इंदौर के लसूड़िया थाने में उप निरीक्षक पद पर पदस्थ हैं। वे वर्ष 1988 में कांस्टेबल पद पर चयनित हुए थे प्रमोशन के बाद अब वह उप निरीक्षक पद पर कार्य कर रहे हैं।