
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- चौकी प्रभारी के वाहन...
सीधी
चौकी प्रभारी के वाहन पर बदमाशों ने किया पत्थर बाजी, गश्त पर थी महिला इस्पेक्टर: SIDHI NEWS
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
27 March 2021 1:16 PM GMT


सीधी। जिले के अमलिया थाना के सिहावल चौकी प्रभारी प्रीति वर्मा के पुलिस वाहन पर बदमाशो ने पत्थर बाजी की है। हांलाकि इस घटना में चौकी प्रभारी बच गई। उनका पुलिस कर्मी घायल हुआ है।
सीधी। जिले के अमलिया थाना के सिहावल चौकी प्रभारी प्रीति वर्मा के पुलिस वाहन पर बदमाशो ने पत्थर बाजी की है। हांलाकि इस घटना में चौकी प्रभारी बच गई। उनका पुलिस कर्मी घायल हुआ है।
गश्त पर थी चौकी प्रभारी
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम चौकी प्रभारी अपने हमराह स्टाफ के साथ गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्होने नशेड़ियों को हिदायत देने के बाद अपने वाहन से जा रही थी।
जैसे ही वाहन से वह जाने लगी तो नशेडी बदमाशों ने उनके वाहन पर पत्थर बाजी करने लगे। पत्थर लगने से वाहन का शीशा छतिग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारी इस घटना के बाद बदमाशो के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है।
Next Story