
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- SIDHI/REWA : बारातियों...
SIDHI/REWA : बारातियों से भरा पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत

सीधी। रामपुर नैकिन थाना के पुलिस चौकी पिपरांव अंतर्गत भैंसरहा गांव में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे बारातियों से भरा पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई। इस घटना में एक बाराती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि एक और बाराती ने रामपुर नैकिन अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में घायल करीब आधा दर्जन बारातियों को उपचार के लिए रामपुर नैकिन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बाराती की हालत गंभीर होने से उसे मेडिकल कालेज रीवा रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 17 जी 2253 चचाई देवलौंद से बारात लेकर वापस गोविंदगढ़ की ओर जा रही थी। ग्राम भैंसरहा में सामने से आ रहे बाइक सवारों को बचाने के दौरान तेज रफ्तार में जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बाराती द्वारिका पिता स्वामीदीन साकेत 35 वर्ष निवासी धोबहट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल साहबलाल पिता खुइला कोल 65 वर्ष निवासी गोविंदगढ़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। अन्य घायल बारातियों में सुरेश पिता रघुवीर कोल निवासी मसमाजी, छोटेलाल पिता कौशल कोल रीवा, बिहारी पिता कालू कोल भितरी, सुनील पिता रामगोपाल कोल धोबहट को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।