सीधी

सीधी: घर जाने से मना किया तो रॉड से हमला करके की हत्या

sidhi news
x
मध्य प्रदेश के सीधी में आरोपी ने अपने साथी की ही रॉड से हमला कर हत्या करदी।

MP Sidhi News: सीधी जिले (Sidhi District) के कोतवाली थाना क्षेत्र के नौढ़िया गांव में शराब पीने के बाद आरोपी ने अपने साथी की केवल इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने घर जाने से मना कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर उसे जेल भेज दिया है।

क्या है मामला

बताया गया है कि गत दिवस पुलिस को सूचना मिली कि नौढ़िया निवासी संजय सिंह 37 वर्ष की हत्या कर दी गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पश्चात युवक के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। जांच में पुलिस को पता चला कि गत दिवस संजय सिंह ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ गौशाला में बैठकर शराब पी। संजय के दो दोस्त तो घर चले गए, लेकिन संजय घर नहीं गया। जब आरोपी अखण्ड प्रताप सिंह पुत्र मोतीलाल सिंह निवासी नौढ़िया ने संजय को भी घर जाने को कहा तो उसने घर जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर आरोपी अखण्ड प्रताप सिंह ने संजय के सिर पर ताबड़तोड़ लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जब संदेही को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने मित्र संजय सिंह हत्या किए जाने की बात स्वीकार कर ली।

Next Story