सीधी

सीधी: किराना दुकान में चोरी, चोरों ने पार किए नगदी सहित 50 हजार के आभूषण

sidhi news
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) में चोरों ने पार किए नगदी सहित 50 हजार के आभूषण।

Madhya Pradesh Sidhi News: सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत बहरी बाजार स्थिति किराना दुकान में बीती रात अज्ञात चोरो ने चोरी करते हुए 50 हजार का किराना सामान सहित काउंटर में रखी नगदी पार कर दी। फरियादी रोहित तिवारी द्वारा चोरी की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने बताया कि बीते दिवस दुकान संचालक अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया। सुबह जब दुकान संचालक अपने घर आया तो उसने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। दुकान के अंदर जाने पर फरियादी को चोरी का पता चला। आरोपियों ने नगदी सहित किराना सामान चुरा ले गए हैं।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बताया गया है कि आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी कौन है यह अभी तक पूरी तरह से क्लीयर नहीं हो पाया है। आरोपियों के संबंध में कुछ सुराग हांथ लगा है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे।

Next Story