सीधी

सीधी: पेड़ काटने से मना करने पर आरोपी ने युवक पर किया टांगी से हमला

Anuppur news
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) में युवक पर किया टांगी से हमला।

Sidhi MP News: पेड़ काटने से मना करने पर युवक पर टांगी से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। युवक माधव बैगा निवासी करौंदिया चौकी सेमरिया सीधी द्वारा घटना की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि माधव बैगा का पड़ोसी बीते दिवस आम का पेड़ का काट रहा था। इसी दरमियान मौके पर पहुंचे फरियादी ने आरोपी चन्द्रशेखर को पेड़ काटने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनो के बीच उपजे विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान आरोपी ने फरियादी के सिर पर टांगी से हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर सुन कर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराया।

शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई

फरियादी ने बताया कि पूर्व में भी हमने आरोपी द्वारा की जाने वाली मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत थाने में की थी। शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। अगर पूर्व में की गई शिकायत का पुलिस गंभीरता से लेती और कार्रवाई करती तो आज यह हादसा नहीं होता। फरियादी द्वारा एसपी से शिकायत करने की बात कही गई है।

Next Story