सीधी

सीधी: दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार, तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच टीमें कर रहीं बाकी की तलाश

सीधी: दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार, तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच टीमें कर रहीं बाकी की तलाश
x
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दलित युवती से जंगल में सामूहिक बलात्कार की घटना, तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटीं।

सीधी (Sidhi Gang Rape): मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दलित युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की वारदात हुई है। इस घटना से पूरे जिले में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में पांच अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।

यह है पूरा मामला

पीड़िता अपने एक पुरुष मित्र के साथ शिव मंदिर बड़ौरा से लगभग 3 किलोमीटर दूर ग्राम बरगमा के पास घूमने गई थी। इसी दौरान जंगल के पास कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया। युवकों ने युवती के दोस्त को मारा और उसे बेहोश कर दिया, जिसके बाद चार से पांच युवकों ने युवती को जबरन जंगल में खींच कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।

ग्रामीणों और सरपंच की मदद से पहुंची पुलिस

घटना के बाद किसी तरह वहां से भागकर युवती ने सरपंच पति दलवीर सिंह और ग्रामीणों को अपनी आपबीती सुनाई। सरपंच ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चुरहट और सिमरिया थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

तीन आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पांच अलग-अलग टीमें बनाई गईं। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कुछ ही घंटों में सोन नदी के किनारे से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Next Story