- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- सीधी / खेत में रक्त...
सीधी
सीधी / खेत में रक्त रंजित मिले युवक के शव से सनसनी, हत्या को सुलझाने में जुटी पुलिस...
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
13 March 2021 3:48 PM GMT


सीधी। जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत बाईपास पर स्थित खेत में एक युवक का खून से लतपत शव स्थानिय लोगो ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस जांच की है। मृतक की पहचान अवनीश सिंह निवासी वार्ड क्रमाक 24 सीधी के रूप में की गई है। प्रथमदृष्टा में युवक की हत्या किया जाना माना जा रहा है।
सीधी। जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत बाईपास पर स्थित खेत में एक युवक का खून से लतपत शव स्थानिय लोगो ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस जांच की है। मृतक की पहचान अवनीश सिंह निवासी वार्ड क्रमाक 24 सीधी के रूप में की गई है। प्रथमदृष्टा में युवक की हत्या किया जाना माना जा रहा है।
शरीर में मिले चोट के निशान
बताया जा रहा है कि मृतक युवक के शरीर में चोट के निशान पाये गये है। उस पर धारदार औजार से हमला किया गया है। जिसके चलते रक्त रंजित शव उसका पाया गया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह एक दिन पूर्व से लापता था।
क्षेत्र में सनसनी
शहर के बाईपास पर स्थित खेत में मिले युवक के शव से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानिय लोगो के साथ ही परिजनो में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। उनकी मांग है कि पुलिस घटना के आरोपितों को गिरफ्तार करें।
Next Story