सीधी

1 वर्ष पहले चोरी गई राइफल बरामद, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 वर्ष पहले चोरी गई राइफल बरामद, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
x
ड्यूटी के दौरान गार्ड की झपकी लगी और आरोपी राइफल लेकर फरार हो गया।

सीधी। गांधी चौराहे के पास रात के समय ड्यूटी के दौरान हल्की सी झपकी क्या लगी आरोपी राइफल लेकर फरार हो गया। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई। 1 वर्ष बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी से राइफल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला

थाना कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण प्रताप सिंह उम्र 36 , निवासी महाराजपुर ने 23 अक्टूबर 2020 को शिकायत की थी। जिसमें बताया गया कि गांधी चौक के पास मकसूद मार्केट में वह ड्यूटी कर रहा था इसी दौरान उसे हल्की सी झपकी लगी और आरोपी उसकी बंदूक नंबर 24755-11 ले गया।

मुखबिर से मिली जानकारी

बताया गया है कि मिली शिकायत के बाद पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही थी। मामले की जानकारी पुलिस ने अपने मुखबिरों को भीदी । जिस पर मुखबिर से सूचना मिली कि उपनी निवासी अशोक के पास एक बंदूक है। तब पुलिस ने जाँच अभियान चलाया और लुटेरे को पकड़ लिया।

पुलिस ने की कार्यवाही

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उपनी गांव में दबिश देकर आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पूछताछ के बाद आरोपी ने राइफल चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोप पत्र तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story