सीधी

सीधी / महापुरुषों के त्याग और बलिदान को न भूले भावी पीढ़ी: केदारनाथ

News Desk
13 March 2021 10:56 AM GMT
सीधी / महापुरुषों के त्याग और बलिदान को न भूले भावी पीढ़ी: केदारनाथ
x
सीधी। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधीए नेताजी सुभाष चंद्र बोस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण करके शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि देश की आजादी के लिए महापुरुषों के त्याग और बलिदान को भावी पीढ़ी नहीं भूले इसलिए देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव अभियान के रूप में मनाया जा रहा है।

सीधी। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक केदारनाथ शुक्ल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधीए नेताजी सुभाष चंद्र बोस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण करके शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि देश की आजादी के लिए महापुरुषों के त्याग और बलिदान को भावी पीढ़ी नहीं भूले इसलिए देश में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव अभियान के रूप में मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में किए गए संघर्ष के कारण हमें जो आजादी मिली हैं। नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन कर देश के आजादी के लिए संघर्ष को गति प्रदान की है। इसी प्रकार सरदार वल्लभभाई पटेल का देश के एकीकरण एवं विशाल भारत के निर्माण का श्रेय दिया जाता है। विधायक शुक्ल ने कहा कि जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्र प्रताप तिवारी,रामभजन बैगा और बंका बैगा ने गोवा को स्वतंत्रता कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

शहर का समुचित विकास लक्ष्य

विधायक ने कहा कि शहर का समुचित विकास ही उनका लक्ष्य है। लगातार 1998 से गोपद बनास और सीधी विधानसभा क्षेत्र में नए.नए विकास कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र के हर गांवए नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शहर सहित गांव में सडयकों का जालए पानीएबिजलीए स्वास्थ्य का काम किया जा रहा है। नगर का विकास कैसे हो इसे लेकर विधायक हर रोज बात करते हैं। कार्यक्रम में एसडीएम गोपदबनास नीलांबर मिश्राए गुरूदत्त शरण शुक्लाएधर्मेंद्र सिंह परिहारए धर्मेंद्र शुक्लए विष्णु बहादुर सिंहए सुरेश सिंह चौहानए राकेश गौतमए अंबुज सिंह चौहान तथा नगर पालिका सीधी से मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमला कोलए बीके तिवारीए संदीप सिंह गहरवारए अजीत पांडेए श्रीकांत पांडेए पूनम सोनीए नीलम पांडेए सरस्वती बहेलियाए अंजू पाठकएमनोज कुमार चौबे सिटी मिशन मैनेजर सीधी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Next Story