सीधी

सीधी सांसद का फर्जी लेटर पैड लगाकर वन मंडल अधिकारी ने की पद हथियाने की कोशिश, दर्ज हुआ मामला : SIDHI NEWS

News Desk
14 March 2021 4:32 PM GMT
सीधी सांसद का फर्जी लेटर पैड लगाकर वन मंडल अधिकारी ने की पद हथियाने की कोशिश, दर्ज हुआ मामला : SIDHI NEWS
x
सीधी। जिले में फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां वन विभाग के अधिकारी द्वारा गुमराह करते हुए सांसद का फर्जी लेटरपैड लगाकर पद हथियाने की कोशिश की गई है। मामले में अधिकारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार वन मंडल अधिकारी एसपी सिंह गहरवार द्वारा लघु वनोपज अध्यक्ष बनने के लिये सीधी सांसद रीति पाठक के फर्जी लेटर पैड का उपयोग कर पद हथियाने की कोशिश की गई। बताया गया है कि 10 मार्च विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा गया जिसमें सांसद के द्वारा एसपी सिंह गहरवार को लघु वनोपज का अध्यक्ष बनाये जाने की अनुशंसा की गई है। 

सीधी। जिले में फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां वन विभाग के अधिकारी द्वारा गुमराह करते हुए सांसद का फर्जी लेटरपैड लगाकर पद हथियाने की कोशिश की गई है। मामले में अधिकारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार वन मंडल अधिकारी एसपी सिंह गहरवार द्वारा लघु वनोपज अध्यक्ष बनने के लिये सीधी सांसद रीति पाठक के फर्जी लेटर पैड का उपयोग कर पद हथियाने की कोशिश की गई। बताया गया है कि 10 मार्च विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा गया जिसमें सांसद के द्वारा एसपी सिंह गहरवार को लघु वनोपज का अध्यक्ष बनाये जाने की अनुशंसा की गई है।

इस संबंध में वन विभाग के सचिव द्वारा जब सांसद रीति पाठक को फोन कर बताया गया कि उनके पत्र पर कार्रवाई की जा रही है, जिस पर सांसद ने असहमति जताते हुए कहा कि उनके द्वारा कोई पत्र नहीं जारी किया गया है। सांसद द्वारा प्रमुख सचिव कार्यालय से पत्र की प्रति मांगी गई। जिसके बाद फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। सांसद द्वारा मामले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को भी अवगत कराया है।

रिश्वत देने का किया प्रयास

बताया गया है कि फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद अधिकारी द्वारा सांसद को रिश्वत देने की कोशिश की गई। सांसद के घर पहुंचकर एसपी सिंह द्वारा मिठाई के डिब्बे के साथ रिश्वत के तौर पर नकद भी रखे गये। इसके बाद सांसद द्वारा निज सचिव हीरालाल यादव के माध्यम से कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि वन अधिकारी का विवादों से पुराना नाता रहा है।

Next Story