सीधी

सीधी: हाइवा की ठोकर से बाइक सवार अधेड़ की गई जान

sidhi mp news
x
हाइवा की ठोकर से सीधी (Sidhi) के रहने वाले बाइक सवार अधेड़ की जान चली गई।

Sidhi MP News: सीधी जिले (Sidhi District) के न्यू बस स्टैण्ड के समीप गत दिवस हाइवा की ठोकर से घायल अधेड़ की संजय गांधी अस्पताल रीवा (Sanjay Gandhi Hospital Rewa) में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक शिवकुमार गुप्ता निवासी रामपुर नैकिन सीधी 50 वर्ष के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

किराना सामान लेने गया था सीधी

पुलिस ने बताया कि अधेड़ की रामपुर नैकिन में किराना की दुकान है। गत दिवस अधेड़ किराना सामान खरीदने बस में सवार होकर सीधी गया था। जहां न्यू बस स्टैण्ड में सड़क पार करते हुए अधेड़ को उधर से गुजर रही हाइवा ने ठोकर मार दी। दुर्घटना के कारण अधेड़ घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अधेड़ को सीधी जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

बताया गया है कि यहां भर्ती रहे अधेड़ की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि एसजीएमएच के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे अधेड़ को चिकित्सकों ने सर्जरी आईसीयू वार्ड रेफर कर दिया गया। यहां भर्ती रहे अधेड़ को चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद भी नहीं बचाया जा सका।

Next Story