
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- सीधी : नदी के तेज बहाव...
सीधी : नदी के तेज बहाव में बह गया परिवार, 2 बच्चे डूबे, एक का शव मिला

मझौली/सीधी। मझौली थाना के ग्राम चिनगवाह व डेवा के बीच कोडमार नदी में अचानक तेज बहाव से पति-पत्नी और तीन बच्चे बह गए। पिता ने एक बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन एक बच्चा व बच्ची देखते ही देखते तेज बहाव में काफी दूर निकल गए।
घटना शुक्रवार शाम की है। शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे बच्चे का शव घटनास्थल से 2 किमी दूर झाड़ियों में मिला। रेस्क्यू दल शाम तक बच्ची की तलाश में जुटा रहा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
ग्राम भरसेंडी जिला सिंगरौली निवासी रामस्वरूप पिता छोटेलाल अगरिया अपने तीन बच्चों व पत्नी के साथ अपने ससुराल ग्राम डेवा जा रहे थे। शाम को कोड़मार नदी पार करते समय पिता 1 वर्षीय पुत्र को गोद में लिए थे, जबकि 7 वर्षीय बालक दीपेश उनका हाथ पकड़कर चल रहा था।
4 वर्षीय बेटी विभा को उसकी मां सुमन अपनी गोद में लिए थी। एकाएक तेज बहाव के कारण सभी नदी में बह गए। पिता रामस्वरूप 1 वर्षीय पुत्र को किसी तरह बचाते हुए नदी पार कर गए, जबकि उनके दोनों बच्चे और पत्नी नदी में बह गए।
50 मीटर की दूरी पर पत्नी ने किसी तरह खुद को बचा लिया, लेकिन दोनों बच्चे नदी में बह गए। इसकी जानकारी कुसमी प्रशासन व मझौली पुलिस को दी गई। पुलिस रात में पहुंच गई, लेकिन रात में रेस्क्यू नहीं हो पाया। शनिवार को गोताखोर व पुलिस दल बच्ची विभा की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
नदी पर नहीं बना पुल ग्रामीणों ने बताया कि धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने विधानसभा चुनाव के पूर्व इसी घाट में पुल का भूमिपूजन किया था, लेकिन पुल अब तक नहीं बन पाया।
शुक्रवार रात ही पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर गए थे, लेकिन रात में रेस्क्यू नहीं किया जा सका। सुबह से रेस्क्यू दल के साथ दूसरे बच्चे की तलाश की जा रही है। - राघवेंद्र द्विवेदी नगर निरीक्षक थाना मझौली