
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- सीधी चुनाव: अजय सिंह...
सीधी चुनाव: अजय सिंह राहुल ने भाजपा की इस उम्मीदवार को कह दिया ये अच्छा 'माल' नही...कांग्रेस को वोट करे...

सीधी. लोकसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय सिंह इन दिनों अपने पिता अर्जुन सिंह के नाम पर वोट मांग रहे हैं। सीधी लोकसभा सीट में अजय सिंह लोगों के बीच जाकर कह रहे हैं की भाजपा की सांसद रीति पाठक ने कुछ नहीं किया है लेकिन सीधी के लिए दाऊ साहब ने बहुत कुछ किया है। एक बार रीति को मौका देकर देख लिया अब मैं आया हूं। हालांकि इस दौरान उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रीति पाठक को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अजय सिंह ने रीति पाठक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। अजय सिंह के इस बयान को वहां मौजूद लोगों मे मोबाइल में कैद कर लिया है। इसके बाद अब उनका वीडियो वायरल हो गया है। वहीं, अजय सिंह ने रीति पाठक पर क्षेत्र में कोई भी काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए लोगों से अपील की है कि इस बार भाजपा को नहीं बल्कि कांग्रेस को वोट दें।
क्या कहा अजय सिंह ने अजय सिंह ने कहा- रीति पाठक जब से सांसद बनी है तब से गांव में नहीं आई है और न ही इस क्षेत्र का विकास के लिए सासंद मद से एक पैसा दिया है। 2014 में मोदी लहर थी और मोदी ने सबको 15-15 लाख देने का वादा किया था जिस कारण से आप लोगों ने रीति पाठक को जीता दिया। इस दौरान उन्होंने बघेली में रीति पाठक के खिलाफ विवादस्पद टिप्पणी की। अजय सिंह ने कहा- 'वो ठीक माल नहीं बाट।' इसलिए आप लोग इस कांग्रेस को वोट दीजिए।