- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- विन्ध्य न्यूज़ : रक्षक...
विन्ध्य न्यूज़ : रक्षक बने भक्षक, नवविवाहिता के साथ कर डाला ये काम

सीधी मे दो पुलिस आरक्षकों द्वारा एक नव विवाहित के साथ दुराचार करने की कोशिश और मारपीट का गम्भीर मामला प्रकाश मे आया है, पीड़ित लोग रात को ही शिकायत लेकर थाना पहुँचे लेकिन हद तो तब हो गई जब वहाँ उनकी रिपोर्ट तक नही लिखी गयी मजबूरन पीड़िता और पीड़िता के परिवार वाले पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने सीधी पहुँचे | सीधी पुलिस के काले कारनामे हमेशा सुर्खियों में रहते आये है| ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहां रात 11 बजे बाइक में सवार यास्मीन जैसवाल, प्रतिभा जैसवाल और महिला का भाई कही से झाड़ फूंक कराकर घर वापस लौट रहे थे तभी आरक्षक प्रभात चंदेल और एक अन्य आरक्षक शराब के नशे में धुत्त बाइक सवारों को रास्ते मे रोक लिया व अभ्द्रता कर महिला के पति से पुलिस वाले मारपीट करने लगे बीच बचाव करने आगे आई महिला को पुलिस वाले एकांत जगह पर ले जाने लगे और उसके शरीर से छेड़खानी करने लगे जब महिला के पति और भाई ने विरोध किया तो उनसे मारपीट करने लगे, रात मे ही मामले की शिकायत लेकर पीढ़ित कोतवाली पहुंचे हद तो तब हो गयी जब पीड़ित दंपत्ति रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुँचे वहा भी पीड़ितों के साथ अभ्द्रता की गयी, बहरहाल महिला को और उसके पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है महिला ने प्रभात चंदेल पर आरोप लगाया है कि दोनों आरक्षकों ने उसकी आबरू लूटने की कोशिश की , सफल नही हुए तो महिला सहित उसके पति और भाई के साथ जमकर मारपीट की| वही आरक्षकों की करतूत की शिकायत करने पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे जहा उन्हें घंटो SP का इंतजार करना पड़ा जब SP कार्यालय नही पहुँचे तो मजबूरन पीड़ित परिवार DSP कार्यालय जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई| DSP अमर सिंह का कहना है कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है ,जाँच कर आगे की कार्यवाही की जायेगी|