
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- विंध्य : विधानसभा...
विंध्य : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल का निधन

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दिग्विजय सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता इंद्रजीत पटेल का रविवार सुबह भोपाल में निधन हो गया। इंद्रजीत पटेल चार बार कांग्रेस के विधायक थे और दिग्विजय सिंह के शासनकाल में प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इंद्रजीत पटेल के बेटे को टिकट दिया है।
सीधी जिले की सिहावल सीट पर पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार के बेटे कमलेश्वर पटेल विधायक हैं और कांग्रेस ने इन्हें फिर से टिकट दिया है। बताया जा रहा है कि इंद्रजीत पटेल लंबे समय से बीमार थे। बीमारी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान ही आज सुबह उनका निधन हो गया। पटेल सीधी जिले की राजनीति में अच्छी दखल रखते थे।
पिछले दिनों अपने बेटे कमलेश्वर पटेल का नामांकन दाखिल कराने के वह अपने गृह ग्राम सुपेला आए थे और नामांकन दाखिले के वक्त वो काफिले में शामिल भी थे। इंद्रजीत पटेल पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के खास सिपहसालार माने जाते थे|
