
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- रीवा: UG-PG Courses के...
रीवा: UG-PG Courses के लिए Admission की प्रक्रिया शुरू, यहाँ पढ़ें कैसे करें आवेदन...

रीवा। शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए समय से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी। जाहिर है कि लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता में कॉलेजी स्टाफ की ड्यूटी लगी रही। वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने भी देरी से आदेश जारी किए। अब जाकर 10 जून 2019, दिन सोमवार से प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत की जानी है।
उच्च शिक्षा विभाग से प्रवेश संबंधी शेड्यूल जारी होने के बाद शासकीय कॉलेजों के प्राचार्य अपने संस्था के प्रवेश समिति सदस्यों के साथ ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियों को पूरा करने के लिए जुट गए हैं। टीआरएस कॉलेज, माडल साइंस कॉलेज, जीडीसी, न्यू साइंस कॉलेज सहित निजी कॉलेजों में भी सोमवार से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
तीन चरणों में मिलेंगे प्रवेश छात्रों को कॉलेजों में एडमीशन देने के लिए कॉलेज प्रबंधन तीन चरणों में प्रवेश प्रक्रिया करेगा। पहले चरण में मैरिट के हिसाब से छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसी तरह दूसरे और तीसरे चरण में भी छात्रों द्वारा पाए गए अंक के आधार पर उन्हें एडमीशन मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष उच्च शिक्षा विभाग ने 60 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले छात्रों को उत्कृष्ट कॉलेजों में एडमीशन देने पर मनाही लगा दी थी मगर छात्रों द्वारा बवाल मचाने के बाद यह आदेश वापस ले लिया गया। जिसका असर इस साल भी देखने को मिला है। उच्च शिक्षा विभाग ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया।
ये होगी फीस इस वर्ष अभ्यर्थी को फॉर्म भरने के लिए MP Online Kiosk Center का सहारा लेना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 100 रूपए फीस निर्धारित की गई है जबकि महिला अभ्यर्थयों के लिए एडमीशन फीस निःशुल्क है। परंतु इस बार दोनो ही अभ्यर्थियों को एमपीऑनलाईन कियोस्क शुल्क 50 रूपए का अधिभार पड़ेगा। यानि पुरूष अभ्यर्थियों के लिए कुल फीस 150 रूपए एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 50 रूपए निर्धारित की गई है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर एडमिशन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी अवश्य पढ़ें...
Click here for Instuctions for Online Admission 2019-20