
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- रीवा: सीधी से कर रहें...
रीवा: सीधी से कर रहें थें सर्राफा व्यापारी का पीछा, रीवा पहुंचकर कर डाला ऐसा काम...

रीवा. युवक के आंख में कचरा फेंककर सरेराह नकाबपोश बदमाशों ने युवक को लूटकर सनसनी फैला दी। बदमाश युवक से बैग छीनकर भाग गये। पीडि़त ने पुलिस को घटना की जानकारी दी लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया है। घटना बिछिया थाने के गंगापुर की है। लक्ष्मी सोनी 29 वर्ष निवासी तरहटी थाना सिटी कोतवाली हाल मुकाम रामपुर नैकिन जिला सीधी सर्राफा की दुकान संचालित करता है। वह परिवार सहित रामपुर नैकिन में ही रहता था और हफ्ते में एक दो बार जेवर खरीदने के लिए रीवा आता है।
रीवा आ रहा था चांदी खरीदने गुरुवार की संायकाल युवक अपनी बाइक क्र. एमपी 53 एमई 7862 से रीवा सोना व चांदी खरीदने आ रहा था। सांयकाल करीब चार बजे युवक जैसे ही बिछिया थाना अन्तर्गत गंगापुर नहर के समीप पहुंचा तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमश आ गये। पीछे बैठे नकाबपोश बदमाश ने उसके चेहरे में कचरा फेंक दिया जिससे युवक की बाइक बहक गई और वह खेत में घुस गई। इस दौरान पीछे बैठा बदमाश तत्काल गाड़ी से उतरा और उसका बैग छीनकर भाग गया।
बैग में जेवर खरीदने के लिए 74 हजार रुपये नगद व दस ग्राम सोना रखा हुआ था। महज कुछ सेकेण्ड के अंदर ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर चंपत हो गये। पीडि़त ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हुलिया के आधार पर बदमाशों के पकडऩे के लिए सभी थानों को सूचना भिजवाई लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
रामपुर नैकिन से ही पीछा कर रहे थे बदमाश उक्त युवक का रामपुर नैकिन से ही बदमाश पीछा कर रहे थे। बदमाशों को युवक के पास रुपये और सोना होने की जानकारी थी जिस पर वे युवक का पीछा करने लगे थे। बदमाशों ने सूनसान स्थान पर आकर उसे लूट लिया। ऐसे में पुलिस वारदात के पीछे रामपुर नैकिन के बदमाशों का हांथ होने की संभावना से इंकार नहीं कर रही है।