- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- रीवा/सीधी : डेंगू की...
रीवा/सीधी : डेंगू की दस्तक, युवक की नागपुर में हुई मौत....

सीधी। जिले में प्राणघातक बीमारी ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत बघवार निवासी एक युवक की डेंगू के कारण नागपुरमें उपचार के दौरान मौत हो गई।
बताया गया कि बघवार निवासी दीप सिंह के 19 वर्षीय पुत्र ललित सिंह विगत दिनो बीमार पड़ा तो उनके पिता द्वारा स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया, जहां स्वास्थ ठीक न होने पर उपचार के लिए रीवा ले जाया गया, रीवा में चिकित्सकों द्वारा ललित को डेंगू के लक्षण बताए गए। तब दीप सिंह अपने पुत्र को नागपुर लेकर गए जहां डेंगू की पुष्टि जांच उपरांत चिकित्सकों के द्वारा की गई, इसके बाद चिकित्सकों ने डेंगू का उपचार शुरू किया, लेकिन उपचार के दौरान ललित की मौत हो गई। ललित की डेंगू की मौत के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जिले में डेंगू जैसी प्राणघातक बीमारी ने दस्तक दे दी है, लेकिन इस प्राणघातक बीमारी को लेकर जिले का स्वास्थ महकमा बेपरवाह बना हुआ है। आलम यह है कि जिला अस्पताल तक में डेंगू के मरीजों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है।