
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- रीवा: शिवराज के रथ पर...
रीवा: शिवराज के रथ पर पथराव, लगे 'सीएम वापस जाओ' और 'आरक्षण बंद करो' के नारे

रीवा। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीधी में कांग्रेसियों पर हमला बोल रहे मुख्यमंत्री के खिलाफ सवर्णों व सपाक्स कार्यकर्ताओं के बड़े समूह का आक्रोश देखने को मिला। सीधी जिले के बहरी के मायापुर में पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था को धता हुए यहां के लोग सीएम के रथ के करीब जाने लगे और विरोधस्वरूप काली झंडी दिखाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
रविवार को मुख्यमंत्री के आगमन पर लोगों ने सरकार विरोधी और सीएम लौट जाओ के नारे भी लगाए। इस दौरान सीएम के स्टाफ ने सुरक्षित उनके वाहन को बाहर निकाला। बताया गया है कि यह विरोध सवर्ण समाज के लोगों द्वारा किया जा रहा था। बावजूद इसके पुलिस प्रदर्शनकारियों पर अंकुश नहीं लगा सका और आरक्षण बंद करो के नारे लगते रहे। इसके अतिरिक्त चुरहट के पटपरा में जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर पत्थर फेंकने की खबरें भी आईं, जिससे रथ क्षतिग्रस्त हो गया। रथ के कांच टूट गए।
भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल पर पथराव कराने का आरोप लगाया है। नहीं बनने दिया हेलीपैड सीधी जिले की मझौली तहसील में मुयमंत्री की आशीर्वाद यात्रा के लिए हेलीपैड हेतु जमीन देने से यहां के सवर्ण लोगों ने इंकार कर दिया। महासभा के कार्यकर्ता विनोद सिंह चंदेल ने बताया, प्रशासन द्वारा जबरदस्ती करने पर सवर्णों ने पुलिस में शिकायत कर दी। इसके बाद प्रशासन ने एक सरकारी पहाड़ी पर हेलीपैड बनाया।
