
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- रीवा जिपं अध्यक्ष अभय...
रीवा जिपं अध्यक्ष अभय मिश्रा ने बोला अपनी ही सरकार और पार्टी पर हमला, कह डाली ये बड़ी बात...

प्रदेश में दुर्भाग्य से फैंस क्लब की सरकार बन गई है
रीवा। जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस नेता अभय मिश्रा ने अपनी प्रदेश सरकार एवं पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया है। श्री मिश्रा ने बुधवार को कहा कि वे प्रदेश में बदलाव कर भाजपा से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने गए थे लेकिन दुर्भाग्य से फैन्स क्लब की सरकार बन गई है। फैन्स क्लब की सरकार का उल्लेख करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि इस सरकार में हर चीजें जाति के आधार पर तय की जा रही हैं।
सरकार का काम करने का यह तरीका अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह पहला मामला है जो सार्वजनिक हो गया है। उन्हें रोज जिला पंचायत में कमलेश्वर पटेल द्वारा सजातीय लोगों को संरक्षण देने की शिकायतों से गुजरना पड़ रहा है। यह कार्य प्रणाली सरकार बनने के साथ ही शुरू हो गई थी।
यहां उल्लेखनीय बात यह है कि कुछ महीने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कमलेश्वर पटेल पर सजातीय लोगों को प्रश्रय देने का खुलेआम आरोप लगा चुके हैं। खास बात यह है कि इस मुद्दे पर मुखर होकर बात करने वाले श्री मिश्रा के बयान पर पार्टी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, न ही जिला कमेटी कुछ बोलना चाह रही है।