
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- रीवा: छुहिया घाटी में...

रीवा। यात्रियों को लेकर सतना से सीधी जा रही बस गुरुवार सुबह गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र स्थित छुहिया घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे हुये यात्रियों को बाहर निकाला और 108 एबुलेंस की मदद से उपचार के लिये भेजा।
घायलों में एक युवक की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, जबकि अन्य दर्जनभर घायलों का उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक चतुर्वेदी ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 17 पी 1487 गुरुवार सुबह सतना से यात्री लेकर सीधी जा रही थी। बताया गया कि बस जैसे ही गोविन्दगढ़ थाना स्थित छुहिया घाटी के चुंआ मंदिर के समीप पहुंची, अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने स्टाफ के साथ मिलकर बचाव कार्य करते हुये बस में फंसे हुये यात्रियों को बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल लोगों को 108 एबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल भेजा। जबकि मामूली रूप से घायलों को गोविन्दगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि दर्जनभर लोग घायल हुये हंै।
यह हुए हादसे के शिकार
हादसे में मृतक की पहचान अशोक द्विवेदी पिता हीरालाल द्विवेदी 45 वर्ष निवासी किरहाई रामपुर बघेलान के रूप में की गई है, जबकि घायलों में अशोक सिंह पिता वंशपति सिंह 35 वर्ष निवासी पिपरांव, निर्मल गुप्ता पिता बाबूलाल गुप्ता 45 वर्ष टिकुरिया टोला सतना, सुष्मा सिंह पत्नी राजेश सिंह 40 वर्ष निवासी मुरतला, प्रभुदयाल साकेत निवासी रामपुर नैकिन, अनुपम श्रीवास्तव, लक्ष्मण निवासी इलाहाबाद, सुनील श्रीवास्तव शामिल हैं।
