
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- रीवा: चिकित्सक की...

नर्स ने डॉक्टर के विरुद्ध किया था एसटी-एससी का केस, चुरहट में पदस्थ था चिकित्सक रीवा। सीधी जिले के चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ चिकित्सक की रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिनका शव सरकारी आवास के अंदर फांसी पर लटकता हुआ पाया गया। युवा चिकित्सक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की खबर फैलते ही स्वास्थ्य महकमे में सीधी से रीवा तक हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कजे में ले लिया। परिजनों ने विभाग के कर्मचारियों को ही चिकित्सक की मौत का जिमेदार ठहराते हुये पीएम कार्रवाई रीवा एसजीएमच में कराने की बात पर अड़ गए। परिजनों की मांग पर शव रीवा एसजीएमएच लाया गया और कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में सीधी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रीवा में जल संसाधन विभाग में पदस्थकार्यपालन यंत्री लालमणि मिश्रा के पुत्र डॉ. शिवम मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट में पदस्थ थे। रविवार की सुबह डॉटर कॉलोनी स्थित आवास में डॉ. शिवम मिश्रा का शव फांसी पर लटकता हुआ देखा गया। चिकित्सक के मौत की खबर फैलते ही मौके पर कॉलोनी के लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत शव कजे में लेकर घटना से परिजनों को अवगत कराया।
चुरहट पहुंचे परिजनों ने चिकित्सक की मौत का जिमेदार विभाग के कर्मचारियों को ठहराते हुये पीएम रीवा संजय गांधी अस्पताल में कराने की मांग की। परिजनों की मांग पर पुलिस ने सहमति दी और शव रीवा लाया गया। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है। चिकित्सक की मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्टॉफ नर्स से विवाद की भी खबर लोकल खबरों के अनुसार बताया जा रहा है डॉ शिवम का स्टॉफ नर्स से किसी तरह का वाद विवाद भी था। विवाद के चलते नर्स ने चिकित्सक के खिलाफ एससी/एसटी के तहत केस दर्ज कराया था। तब से डॉ शिवम लगातार मानसिक तौर पर परेशान चल रहे थें। हांलांकि कथित विवाद एवं केस के बाद से संबंधित नर्स अवकाश पर चल रही है।
अभी यह तय नहीं हो पाया है कि डॉ शिवम की हत्या की गई है या वाकई उन्होने आत्महत्या की है। डॉ शिवम की इन संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।