
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- प्यार की लत ऐसे कि...
प्यार की लत ऐसे कि रीवा से अपनी प्रेमिका से मिलने सीधी पंहुचा प्रेमी, प्रेमिका की माँ को लग गई भनक फिर हुआ कुछ ऐसा की उतर गई सारी आशिक़ी

रीवा। प्रेमिका के घर आकर मुलाकात करना प्रेमी को उस समय महंगा पड़ गया जब प्रेमिका की मां को भनक लग गई और मौके पर पहुंची लोगों की भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में प्रेमी को रस्सी में बांधकर रखा गया और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस के पहुंचने पर घायल प्रेेमी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपबीती सुनाते हुए विकास कुमार चौरसिया पिता भगवानदास चौरसिया निवासी बड़ी गोर्गी थाना गुढ़ रीवा ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने बुधवार की शाम करीब 4 बजे बस से सीधी जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम कोल्हूडीह पहुंचा।
शाम होने के बाद रात करीब 7:30 बजे प्रेमिका के घर पहुंचा। मामले की भनक प्रेमिका की मां को लग गई और उसने बाहर से दरवाजा बंद कर चोर-चोर की आवाज लगाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर लोगों की काफी भीड़ घर के बाहर जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने कमरे से बाहर निकाला और जमकर पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट से वह अचेत हालत में पहुंच गया। इसके बाद प्रेमिका की मां एवं पिता ने उसे रस्सी से बांध दिया। सूचना मिलने पर डायल-100 मौके पर पहुंची और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।