
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- दोस्तों के साथ तालाब...
दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए बच्चो को पानी ने निगला, मौत | VINDHYA NEWS

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत सोमवार की सुबह दो अलग-अलग हादसों में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। बताया गया कि पहला हादसा अमिलया थाना क्षेत्र के चमरौहां गांव में हुआ। जहां तीन बच्चे अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए थे। एक बच्चा गहरे पानी में चला गया तो तालाब ने बलि ले ली। वहीं दूसरा हादसा रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र दशौधा तालाब में सामने आया है। यहां खेल-खेल में बच्चा तालाब की ओर फिसल गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। दो घटनाओं में थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
केस-1: गहरे पानी में डूबने से मौत पुलिस ने बताया कि अमिलया थाना क्षेत्र के चमरौहां गांव स्थित तालाब में तीन बच्चे नहाने गए थे। जिसमे सूरज कुमार तालाब में नहाते समय गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव वालों ने बताया कि कुछ दिनों से तालाब में मशीन लगाकर गहरीकरण किया जा रहा था। कहते है कि सूरज कुमार अपने मामा के यहां घूमने आया था।
केस-2: रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र का मामला मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के दशौधा तालाब में डूबने से एक 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बताया गया कि वार्ड क्रमांक-12 स्थित पुराने दशौधा तालाब में सुबह 10 बजे के बीच जरताब रजा पिता शकील खान उर्फ पिन्टू तालाब के पास खेल रहा था। कब तालाब के नीचे उतर का डूब गया किसी को भनक ही नहीं लगी। अचानक परिजनों को डूबने की सूचना मिली तो बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।