
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- कलेक्टर ने...

सीधी। कलेक्टर ने आदेश जारी कर रामदीन कोल प्रधानाध्यापक गर्ल्स स्कूल अगहार संकुल केन्द्र रघुनाथपुर रामपुरनैकिन के प्रधानाध्यापक रामदीन कोल और खड़ौरा प्राचार्य कार्यालय के बाबू राजराखन कोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री कुमार ने बताया कि जांच समिति के प्रतिवेदन के अनुसार राहुल सिंह टाटा कालेज सीधी में नियमित छात्र होने के बावजूद जमुआ नंबर 1 स्कूल में अतिथि शिक्षक वर्ग-2 में अवैध रूप से काम कर रहा था। संकुल में संधारित पे-डाटा पंजी में कार्य दिवसों को प्रमाणित कर 29,850 रूपये की मानदेय राशि का आहरण एवं भुगतान किया गया। जिसके कारण रामदीन कोल को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय सिहावल नियत किया गया है।
जांच समिति के प्रतिवेदन के अनुसार सेटेलाइट शाला गंगेई में वर्ष 2012-13 में राहुल सिंह अतिथि शिक्षक का फर्जी पदांकन, वर्ष 2013-14 में अतिथि शिक्षक वर्ग-2 का फर्जी पदांकन जमुआ नंबर 1 में, यहीं पर पुष्पाराव का फर्जी पदांकन, 2014-15 में दिनेश गुप्ता का फर्जी पदांकन दिखाकर राशि का आहरण एवं भुगतान करने के कारण राजराखन कोल को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय रामपुर नैकिन नियत किया गया है।