
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीधी
- /
- अजय सिंह राहुल और रीती...

सीधी। कांग्रेस पार्टी ने सीधी संसदीय क्षेत्र (11) से अपना उमीदवार पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को बनाया है। वे भाजपा उमीदवार और सांसद रीती पाठक को टक्कर देंगे। सीधी संसदीय क्षेत्र में भी मुय लड़ाई भाजपा और कांग्रेस उमीदवार के बीच है। यहां भाजपा अंतर्कलह से जूझ रही है। जबकि अजय सिंह राहुल ने बीते दिनों बैढऩ में ये मेरा अंतिम चुनाव होने की बात कहकर अविश्वास की भावना झलका दी है लिहाजा सीधी संसदीय क्षेत्र में लड़ाई अब अंतर्कलह और अविश्वास से उबरने की रहेगी।
सहानुभूति पाने रहेगा प्रयास : अजय सिंह राहुल का सीधी संसदीय क्षेत्र का यह चुनाव कई मायने में काफी अहम है। उनके द्वारा इस चुनाव में पार्टी के घोषणा पत्र के साथ ही अपने अंतिम चुनाव लडऩे की सार्वजनिक जानकारी देकर मतदाताओं का सहानुभूति भी पाने का विशेष प्रयास किया जाएगा। जो उनके लिए कई मायनों में फायदेमंद भी माना जा रहा है। गुटबाजी का मंडरा रहा खतरा : अजय सिंह राहुल के लिए सीधी संसदीय क्षेत्र का चुनाव गृहक्षेत्र का होने के साथ ही कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा।
खासतौर से पार्टी के अंदर से ही गुटबाजी का खतरा भी बना है, जिससे निपटने के लिए उन्हें पूरी कार्ययोजना के तहत अपना चुनावी सपर्क अभियान को मजबूत करना पड़ेगा। साथ ही सीधी संसदीय क्षेत्र में शामिल आठों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की कमान विश्वसनीय लोगों के हाथों में सौंपना होगा।