सीधी

रीवा/सीधी : एक गली में दो लोगो का शव लटकता मिला, 12 वी की छात्रा थी युवती

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:06 AM GMT
रीवा/सीधी : एक गली में दो लोगो का शव लटकता मिला, 12 वी की छात्रा थी युवती
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी शहर अंतर्गत एक गली में एक भृत्य और 12वीं की छात्रा का शव फांसी के फंदे से लटके मिले। जैसे ही बिल्डिंग के आसपास लोगों को भनक लगी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में डायल 100 और कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। छात्रा के कमरे की जांच में पुलिस ने पाया है कि वह खुदकुशी से पहले मोबाइल में एयर फोन लगाकर दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी की है। सूत्रों की मानें तो कोतवाली पुलिस आत्महत्या के बीच उलझी हुई है।

प्रेम-प्रसंग की चर्चा सूत्रों की मानें तो प्रेमी पशु चिकित्सालय में अनुकंपा नियुक्त पर चपरासी के पद पर पदस्थ था। प्रेमी को नाबालिक प्रेमिका से प्यार हो गया था। कुछ ऐसी दिक्कतें आई कि दोनों एक दूजे के नहीं हो सके। इसलिए दोनों ने एक ही दिन फांसी का फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली। पुलिस जांच में प्रेमी के मोबाइल व पर्स में प्रेमिका की फोटो भी मिली है। बताया गया कि सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत प्रेमी-प्रेमिका अमहा में किराए के एक मकान में रहते थे। छात्रा बड़ी ही होनहार थी। वह इसी वर्ष कक्षा 12वीं का एग्जाम भी दी थी। दोनों ने एक दिन फांसी लगाकर खुदकुशी के मामले में तरह-तरह की नगर में चर्चाएं है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर काल डिटेल के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

पशु चिकित्सा विभाग में भृत्य पद पर पदस्थ का युवक शिकायतकर्ता डॉ. एमपी गौतम पिता केदारनाथ ५७ वर्ष निवासी देवतलाब ग्राम भावो थाना लौर जिला रीवा ने कोतवाली थाना पहुंचकर शिकायत की। आवेदन में बताया कि मैं डिप्टी डायरेक्टर पशु चिकित्सा कार्यालय सीधी में पदस्थ हूं। गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे मै शासकीय आवास पर था। उसी समय मेरे कार्यालय का चपरासी लक्ष्मन प्रसाद आकर बताया कि पुराने पशु चिकित्सा कार्यालय के पीछे वाली दीवाल के छत के छज्जे में फांसी लगाकर एक आदमी लटक रहा है। जिसकी मृत्यू हो गई है। तब मैं अनिल सोनी, भूपेन्द्र सिंह, अमित आनंद सोनी को लेकर मौके पर गया। मोबाइल के टार्च से जलाकर देखा तो पाया कि जो व्यक्ति लटक रहा है। वह मेरे कार्यालय का कर्मचारी भृत्य अविनाश सिंह गोड़ है। वह वर्तमान समय में चुनाव कार्य में ड्यूटी कर रहा था। अविनाश ने फांसी क्यों लगाई यह नहीं बता सकता।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story