शहडोल

Shahdol: रूपए लेते ASI का वीडियों वायरल, किया गया निलम्बित, थाना प्रभारी भी लाइन अटैच

Sidhi MP Lokayukta Trap News
x

Sidhi MP Lokayukta

Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस कर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियों वायरल

शहडोल (Shahdol) अच्छी कार्रवाई करने की बात कहते हुए शहडोल के जयसिंगनगर थाने में पदस्थ एएसआई गुलाब सिंह का 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया। यह मामला सामने आते ही शहडोल एसपी अवधेश गोसामी ने सख्त एक्शन लिए है।

खबरों के तहत शहडोल एसपी ने एएसआई गुलाब सिंह (ASI Gulab Singh) को जहाँ निलंबित कर दिया है वही थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया हैं। एसपी का कहना है कि थाना प्रभारी का स्टाप पर कंट्रोल नही है। जिसके चलते विभाग की किरकिरी हो रही है।

कार्रवाई के नाम पर लिया था रूपये

जानकारी के मुताबिक जयसिंह नगर के कर्की गांव निवासी मीराबाई ने थाना में पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उक्त मामले में एफआईआर पुलिस ने दर्ज किया था।

तो वही मामले की विवेचना कर रहे एएसआई गुलाब सिंह का एक वीडियों वायरल हुआ है, जिसमें वह पीड़िता के घर में पहुचा था और वह यह कहते हुए पैसे लेकर जेब में रख रहे थें कि अपराध दर्ज है लेकिन केस डायरी आदि को आगे बढ़ाने के लिए रूपयों की जरूरत होती है। वह 10 हजार रूपये की मांग कर रहा था। पैसे न होने की बात कहते हुए पीड़ित परिवार 5 हजार रूपये एएसआई को दिए हैं।

नही थम रही रिश्वत खोरी

ज्ञात हो कि रिश्वत खोरी चरम पर है। आए दिन रिश्वत के मामले सामने आ रहे है। रिश्वत पर अंकुश लगाने के लिए लोकायुक्त सहित कई अन्य विभाग काम कर रहे है। इसके बाद भी रिश्वत से अधिकरियों एवं कर्मचारियों का मोह भंग नही हो रहा है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story