शहडोल

SHAHDOL : कुआं धसकने से तीन लोग दबे, बचाव जारी

News Desk
14 May 2021 3:42 PM GMT
SHAHDOL : कुआं धसकने से तीन लोग दबे, बचाव जारी
x
शहडोल। पुराने कुएं को गहरा करने के साथ ही निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच अचानक कुआं धसक गया और कुआं में घुसकर काम कर रहे तीन लोग दब गये हैं। जिनके बचाव का कार्य जारी है। घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत पपरेड़ी गांव की बताई गई है जहां पुराने कुएं में तीन लोग नीचे उतरकर कार्य कर रहे थे तभी ऊपर से कुआं धसक गया और तीनों लोग मिट्टी में कुएं के अंदर दब गये। यह घटना सुबह 10 बजे के लगभग की बताई गई है।

शहडोल। पुराने कुएं को गहरा करने के साथ ही निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच अचानक कुआं धसक गया और कुआं में घुसकर काम कर रहे तीन लोग दब गये हैं। जिनके बचाव का कार्य जारी है। घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील अंतर्गत पपरेड़ी गांव की बताई गई है जहां पुराने कुएं में तीन लोग नीचे उतरकर कार्य कर रहे थे तभी ऊपर से कुआं धसक गया और तीनों लोग मिट्टी में कुएं के अंदर दब गये। यह घटना सुबह 10 बजे के लगभग की बताई गई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल के सहित तहसीलदार एवं पटवारी मौके पर पहुंचे हैं तथा जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा है लेकिन अभी तक नीचे दबे लोगों का पता नहीं चल पाया है।

नीचे कौन लोग दबे हैं यह मिट्टी हटने के बाद जब इनको निकाला जाएगा तब पता चलेगा कि कौन तीन लोग यहां दबे हुए थे और उनकी हालत क्या है। मौके पर पटवारी कामतानाथ मिश्रा और तहसीलदार रॉबिन जैन पहुंच गए हैं। जेसीबी मशीन से मिट्टी को हटाने का काम चल रहा है । पपरेड़ी गांव के पटवारी कामतानाथ मिश्रा का कहना है कि अभी राहत बचाव कार्य चल रहा है।

Next Story