शहडोल

एमपी के शहडोल में तीन ट्रकों पर कार्रवाई, पौने दो करोड़ रुपए का कोयला जब्त, यह है मामला

Sanjay Patel
30 May 2023 10:34 AM GMT
एमपी के शहडोल में तीन ट्रकों पर कार्रवाई, पौने दो करोड़ रुपए का कोयला जब्त, यह है मामला
x
MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में तीन ट्रकों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त कर लिया है। ट्रकों में कोयला लोड था। ट्रक समेत जब्त कोयले की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है।

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में तीन ट्रकों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त कर लिया है। ट्रकों में कोयला लोड था। ट्रक समेत जब्त कोयले की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रकों को रुकवाते हुए चालकों से कोयल खनिज के संबंध में वैध रायल्टी मांगी गई तो उनके द्वारा जो कागज दिखाए गए उनकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। ऐसे में कोयला अवैध पाए जाने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

इन ट्रकों पर हुई कार्रवाई

शहडोल के थाना गोहपारू पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रकों में अवैध कोयला लोड किया गया है। जिस पर पुलिस ने गोहपारू फारेस्ट बैरियर के समीप नाकाबंदी की। इस दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 18 एच 7988, सीजी 15 डीएन 9299 और ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीवी 8499 को रुकवाया गया। चालकों से पुलिस ने कोयला के संबंध में वैध रायल्टी मांगी गई तो उनके द्वारा जो कागज दिखाए गए उनकी वैधता समाप्त हो चुकी थी। तीनों ट्रकों में लोड कोयला को अवैध पाया गया। जिस पर ट्रक ड्राइवर्स और वाहन मालिकों के खिलाफ अपराध आईपीसी की धारा 379, 414 एवं खनिज अधिनियम की धारा 21/4 के तहत कार्रवाई करते हुए ट्रकों को जब्त कर लिया गया।

चालक व वाहन मालिकों पर मामला दर्ज

इस संबंध में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष दुबे के मुताबिक तीनों ट्रकों में कोयला खनिज अवैध पाए जाने पर ट्रक सहित कोयले को जब्त कर लिया गया है। अमर सिंह गोंड निवासी कटरी, विवेक खंडेलवाल निवासी धनपुरी, शिवनारायण राम निवासी पलामू झारखंड, शकील अहमद निवासी अंबिकापुर छग और विजय पासवान निवासी औरंगाबाद बिहार के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है कि उक्त टीपी नंबर पर पहले कहीं कोयले का परिवहन हुआ है या नहीं। पुलिस ने अवैध रूप से कोयले का परिवहन करते हुए तीनों ट्रकों को जब्त कर लिया है। ट्रक समेत जब्त कोयले की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है।

Next Story