
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- हत्या के आरोपी भैया...
हत्या के आरोपी भैया सिंह ने की ऐसी वारदात, पुलिस के सिपाही पर चढ़ाई गाडी, TI की गाडी ठोकी...: SATNA NEWS

सतना| हत्या के मामले में जमानत पर चल रहे एक आरोपी भैया सिंह छींदा ने गुरुवार रात सिटी कोतवाली के आरक्षक रामभान तिवारी पर स्कार्पियो चढ़ाने की कोशिश की। टीआई संतोष तिवारी की सरकारी गाड़ी को भी ठोंक दिया और भाग निकला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश में छापामारी शुरू कर दी है। गुरुवार रात 12 बजे टीआई संतोष तिवारी गश्त पर थे।
सर्किट हाउस चौक के पास स्कार्पियो संदिग्ध हालत में खड़ी दिखी। टीआई ने आरक्षकों को चेक करने को कहा। गाड़ी में भैया सिंह के अलावा 3-4 लोग थे। पूछताछ करने पर भैया सिंह ने आरक्षक रामभान तिवारी से गाली गलौच शुरू कर दी और अचानक स्कार्पियो को तेजी से बैक करते हुए आरक्षक पर चढ़ाने की कोशिश की। अन्य आरक्षक आकाश द्विवेदी ने राजभान को खींच लिया। बावजूद गाड़ी का टायर दाहिने पैर पर चढ़ गया। आरोपी ने टीआई की सरकारी गाड़ी को भी ठोकर मारी जिससे बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।




