सतना

सैकड़ो किसानों ने दी आत्मदाह की चेतावनी, जानिए क्या है कारण...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:27 AM IST
सैकड़ो किसानों ने दी आत्मदाह की चेतावनी, जानिए क्या है कारण...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सतना। जिले के रामनगर मैहर नागौद तहसील के नवगांव जठहा बाटैया बड़ा इटमा अमुआ टोला बड़वार खारा रिवारा झांझ पटेहरा दर्जन भर ग्रामो के सैकड़ो किसानों ने सतना कलेक्टर को दिया आत्मदाह की चेतावनी किसानों द्वारा आरोप लगाया गया कि हमारे खेतों में पॉवर ग्रिड कंपनी द्वारा विंध्यांचल जबलपुर विधुत लाइन पारेषण का कार्य किया जा रहा है कंपनी द्वारा खेत में लगी खड़ी फसल को ट्रैक्टरों द्वारा रौंदा जाता है प्रभावित कृषको द्वारा मुआबजे की मांग करने पर जेल भेज दिया जाता है तथा कंपनी के कर्मचारी टी पी शर्मा अंशुमान सिंह द्विवेदी द्वारा मुकदमा लगवाये जाने की धमकी दी जाती है साथ ही कंपनी द्वारा कृषक के खेतों में पुलिस लगाकर डरवा धमकाकर कार्य कराया जा रहा है मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के मुताविक मुआबजा नही दिया जा रहा है जबकि गाइड लाइन में टॉवर निर्माण में उपयोग लाई जाने वाली भूमि का बाजार मूल्य का 85℅ तार के स्पान एरिया 15% एवं फसल पेड़ नुकसान का प्रावधान दिया गया है प्रभावित किसानों पर कर्मचारियों के अभद्रता जातिसूचक शब्दं कहे जाने पर स्थानीय थाना तथा अनुसूचित जनजाति थाना सतना में अनेकों बार प्राथमिकी दर्ज कराई गई लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई

अनेकों बार सौपे गये ज्ञापन राष्ट्रीय किसान मज़दूर महासंघ के सुभाष पाण्डेय द्वारा बताया गया कि हम सभी कृषकगण पॉवर ग्रिड कंपनी के अन्याय के खिलाप न्याय हेतु अनेकों बार माननीय राट्रपति महोदय राज्यपाल महोदय तथा शासन प्रशासन के नाम ज्ञापन आवेदन दिए जा चुके है साथ ही प्रधानमंत्री भारत मुख्यसचिव ऊर्जा मंत्रालय में आवेदन दिए गए लेकिन आज दिवस तक कोई कार्यवाही नही की गई

रिवारा ग्राम 1 एवं 2 अप्रैल की घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए

पॉवर ग्रिड कंपनी द्वारा बिना मुआबजा दिए बगैर कृषक मोहन स्वरुप दुबे के खेत में पुलिस लगाकर जबरजस्ती कार्य कराया जा रहा था साथ ही अनेको बार दुबे जी द्वारा झूठे मुकादमे में फँसाये जाने उनके ऊपर हमला कराये जाने की धमकी ग्रिड के कर्मचारियों द्वारा दी जा रही थी जिसकी सुचना थाने में पहले ही दी गई थी उनके ऊपर मुकदमा कायम किया गया बिना प्रतिपूर्ति के कार्य प्रारंभ किया गया साथ ही कार्य शुरु करवाने में अनुविभागीय अधिकारी तथा तहसीलदार भी शामिल थे। उपरोक्त सभी तथ्यों की जाँच कराई जाए।

जबकि हाल ही में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़ा इटमा स्थित माननीय मुख्यमंत्री जी से पॉवर ग्रिड कंपनी के संबंध में आवेदन तथा मौखिक निवेदन किया गया मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन भी दिया लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही आज दिवस तक नही की गई

पुराने कृषकों का भुकतान हों

कलेक्टर सतना अनुविभाग अधिकारियो किसान प्रतिनिधि मंडल तथा पॉवर ग्रिड के अधिकारों के बैठक के दौरान सतना चमराडोर लाइन के किसानों के शेष मुआबजे के भुकतान हेतु कहा गया था लेकिन पुराने कृषकों का भुकतान नही किया गया साथ ही विंध्यांचल जबलपुर लाइन के शेसन मैप को किसानों के बीच रखे जाने के निर्देश माननीय कलेक्टर द्वारा दिया गया था लेकिन नही रखा गया किसान प्रतिनिधि मंडल और प्रशासन पॉवर ग्रिड के अधिकारियो के तत्वाधान में अनुविभागो में मुआवजा समस्या सम्वन्धी कमेटियां भी बनाई गई लेकिन कोई अधिकारी बैठक में उपस्थित नही रहते।

सभी जगह लगाई गुहार हमारे सामने और कोई चारा नही

किसानो ने अपने दृढ़ निश्चय के बारे में बताते हुए कहा है कि वह क्षेत्र के किसानों की भलाई के लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं हिचकेगा। रामनगर बटैया के छोटेलाल शर्मा जी ने कहा है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो आत्मदाह करने वाले में वह सबसे पहले शख्स होंगे। किसान का कहना है कि कई वर्षों से क्षेत्र के किसान अपनी जमीन का मुआवजा की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही देते चले आ रहे हैं। सुभाष पाण्डेय ने बताया आज तक किसी प्रकार न कार्यवाही और न आदेश जारी किया गया जिनका मुआवजा नहीं मिल पाया है। ऐसे में कोई भी किसान आत्मदाह कर सकता है।

Next Story