सतना

विंध्य : फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, अचानक कई फीट नीचे गिरे मजदूर, फिर पाइप के नीचे दबे, मौके पर ही मौत

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:32 AM IST
विंध्य : फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, अचानक कई फीट नीचे गिरे मजदूर, फिर पाइप के नीचे दबे, मौके पर ही मौत
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सतना के पास मैहर में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें 2 मजूदरों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला एमपी बिड़ला परफेक्ट सीमेंट फैक्ट्री का है। हादसा गुरुवार रात हुआ। मचान टूट जाने से मजूदर करीब 60 फीट नीचे गिरे। उनपर पाइप भी गिरे, जिसके नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई। घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल मजदूरों का तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। गुस्साए मजदूरों और ग्रामीणों ने इसके बाद फैक्ट्री के अंदर और बाहर तोड़फोड़ कर दी।

ग्रामीणों ने कुछ वाहनों को भी आग लगा दी और दो कर्मचारियों की पिटाई भी कर दी। एक मृतक मजदूर का शव ले जाने पर भी हंगामा हुआ। मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। हंगामे की सूचना के बाद कई थानों के पुलिसबल ने पहुंचकर मामले को संभाला। मृतक के परिवार के लिए 50 लाख मुआवजे की मांग की गई है।

Next Story