
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- विंध्य : नशे में धुत...
विंध्य : नशे में धुत जवान ने नाबालिक लड़की से किया ये ....

मध्यप्रदेश में सतना जिले की मैहर पुलिस महिला उत्पीड़न के मामले में घिरती दिख रही है. मैहर में खाकी वर्दी एक बार फिर दागदार हुई है. सामाजिक सुरक्षा का दावा करने वाली मैहर पुलिस खुद असामाजिकता पर उतर आई है. यहां शराब के नशे में ट्रैफिक जवान ने एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और बदसलूकी की. मामले ने तूल पकड़ा और अब विभाग ट्रैफिक जवान पर कार्रवाई कर रही है.
मैहर के वार्ड नंबर 13 में एक नाबालिग लड़की कचरा फेंकने घर से निकली ही थी कि शराब के नशे में धुत मैहर पुलिस का आरक्षक शोखीलाल रावत वहां आया और लड़की पर छींटाकशी करते हुए अभद्र टिप्पणी करने लगा. पुलिस आरक्षक का विरोध करती अकेली लड़की को देखकर लोगों का हुजूम लग गया. मौके की नजाकत भांपते हुए जवान घर में घुस गया.
इस बीच लड़की के पिता ने डायल 100 को फोन कर पुलिस बुला ली. टीम ने घर में घुसे आरक्षक रावत को बमुश्किल निकाला. पुलिस आरक्षक शोखीलाल रावत मैहर थाने में ट्राफिक आरक्षक के रूप पदस्थ है. लोगों का कहना था कि वह हमेशा वर्दी में नशा करता दिखाई देता है. मुहल्ले वालों का थाने में हंगामा देख आरक्षक का मेडिकल कराया गया, जहां उसके नशे में होने की पुष्टि हुई.
पुलिस पर आरोप है कि वह मामला रफादफा करने की कोशिश में है. लिखित शिकायत के बाद अभी तक कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया. वहीं सतना पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति का कहना था कि एसडीओपी मैहर से पूरे घटना की जांच कराई जाएगी और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.




