सतना

विंध्य : Girlfriend के साथ कार में घूम रहा था पति, पत्नी ने सरेराह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:39 AM IST
विंध्य : Girlfriend के साथ कार में घूम रहा था पति, पत्नी ने सरेराह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सतना। पति- पत्नी और वो, के चलते अक्सर विवाद की स्थितियां निर्मित होती हैं। कुछ विवाद घर के अंदर ही सिमट कर रह जाते हैं तो कुछ झगड़े सड़क पर आ जाते हैं। ऐसा ही वाकया शुक्रवार की दोपहर रीवा रोड पर घटित हुआ जब कार में माशूका के साथ घूम रहे युवक को पत्नी ने रंगे हाथों धर पकड़ा। महिला ने पति और उसके माशूका की सरेराह पिटाई कर दी। आधे घंटे तक पति- पत्नी और वो का हाई वोल्टेज ड्रामा शहर के बीच चला।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोलगवां थानान्तर्गत भरहुत नगर शिव कॉलोनी निवासी युवक प्रिज्म फैक्ट्री के पास ट्रांसपोर्ट कम्पनी में काम करता है। शुक्रवार की दोपहर युवक अपनी प्रेमिका को कार में बैठाकर शहर में निकला। दोपहर साढे 12 बजे के करीब युवक की पत्नी अपने भाई के साथ पीछा करते हुए पति को माशूका के साथ रीवा रोड पर सीएमए स्कूल के पास रंगे हाथों पकड़ लिया। पति को दूसरी औरत के साथ देखकर महिला आपा खो बैठी। पति को खरी- खोटी सुनाने के साथ ही पति के माशूका की सरेराह पिटाई करनी शुरू कर दी। यह देखकर तमाशाबीनों की भीड़ एकत्र हो गई।

घटना के अनुसार, महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर पति और उसकी माशूका को जमकर खरी खोटी सुनाई। कार में बैठा महिला का पति नीचे ही नहीं उतरा। मौका पाकर वह कार लेकर भाग निकला। इस बीच अपने आशिक के चलते सरेराह बेइज्जत हो रही युवती मौका पाकर भाग निकली। पति को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ने वाली महिला ने अपने भाई के साथ कोलगवां थाना पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। कोलगवां पुलिस ने महिला को कार्रवाई के लिए महिला थाना जाने की सलाह दी।

महिला का आरोप है कि उसका पति उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा है। मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। अनैतिक रिश्तों का विरोध करने पर वह धमकाते हुए कहता था कि जब अपनी नजरों से देखना, तब आरोप लगाना। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति बिरला रोड में आईटीआई के पास अपनी कथित प्रेमिका को कार में बैठाकर निकला था वहीं से वह अपने भाई के साथ पति का पीछा कर रही थी।

Next Story