सतना

लोकसभा चुनाव : पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह दो सीटो में से एक सीट से लड़ेंगे चुनाव, 12 प्रत्याशियों के नाम लगभग तय

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:35 AM IST
लोकसभा चुनाव : पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह दो सीटो में से एक सीट से लड़ेंगे चुनाव, 12 प्रत्याशियों के नाम लगभग तय
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

लोकसभा चुनाव के लिए मप्र में कांग्रेस के 12 प्रत्याशियों के नाम पर लगभग सहमति बन गई है। गुरुवार को दिल्ली में एआईसीसी के संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में स्क्रीनिंंग कमेटी की बैठक में यह सहमति बनी। बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूद थे।

स्क्रीनिंग कमेटी की देर रात तक चली बैठक में गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, रतलाम-झाबुआ से कांतिलाल भूरिया, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, ग्वालियर से प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, धार से गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, खंडवा से अरुण यादव, मुरैना से रामनिवास रावत, शहडोल से हिमाद्री सिंह और सागर से प्रभुसिंह ठाकुर के नाम सामने आए हैं। इसके अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का नाम दो सीटों सतना व सीधी और भाजपा से कांग्रेस में आए पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया का नाम खजुराहो व दमोह से आया है। कुसमरिया के दमोह से लड़ने की संभावना ज्यादा है। बैठक में कमलनाथ के सर्वे के आधार पर कांग्रेस पर्यवेक्षकों द्वारा सुझाए नामों पर चर्चा की गई। इसके बाद इन सीटों पर सहमति बनी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित अन्य सीटों पर स्क्रीनिंग कमेटी की अगली बैठक में विचार किया जाएगा। स्क्रीनिंग कमेटी में नाम तय होने पर उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। वहीं से इन नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से अभी केवल तीन पर कांग्रेस के सांसद हैं। इनमें छिंदवाड़ा से कमलनाथ, गुना से सिंधिया और रतलाम से भूरिया सांसद हैं। कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद छिंदवाड़ा से उनके बेटे नकुलनाथ का नाम आया है।

Next Story