
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीवा-हबीबगंज के बीच...
रीवा-हबीबगंज के बीच दौड़ रही ट्रेनों के संचालन पर ख़तरा, जानिए क्यों...

संचालन पर खतरा, टाइमिंग के चलते यात्रियों का मोह भंग
रीवा। रीवा हबीबगंज के बीच दौड़ रही दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन पर खतरा मंडराने लगा है। दरअसल दीपावली के बाद यह ट्रेनें खाली चल रही है। यही कारण है कि रेलवे इन ट्रेनों के फेरे में वृद्धि नहीं कर रहा है। समय वृद्धि नहीं होने पर इन ट्रेनों का संचालन 29 दिसम्बर के बाद बंद हो जाएगा ।
रीवा-हबीबगंज में यात्रियों की भीड़ देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने सप्ताह में शनिवार को दो स्पेशल ट्रेन संचालित कर रहा है, लेकिन इस ट्रेन के समय व विलंब से चलने के कारण यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ रही है। यही कारण है कि जहां रेंवाचल एक्सप्रेस प्रतिदिन वेटिंग में ठसाठस है, वहीं यह दोनों ट्रेन खाली चल रही है। इनमें रीवा भोपाल स्पेशल जहां शुक्रवार एवं शनिवार की दरम्यानी रात १२ बजे रीवा से निकलती है। वहीं हाली-डे स्पेशल शनिवार को दोपहर १.४० बजे रीवा से हबीबगंज के लिए प्रस्थान करती है।
समय में बदलाव ,फिर भी नहीं बढ़े यात्री सप्ताल में शनिवार को चलने वाली हाली-डे के समय में बदलाव पश्चिम मध्य रेलवे ने किया है। इस ट्रेन का समय 20 मिनट और बढ़ा दिया है। इसके पीछे रेलवे की मंशा है कि वह समय से संचालित हो सके। इसके परिणाम भी सामने आए हैं लेकिन इसके बावजूद भी यह यात्रियों को रास नहीं आ रही है।
29 दिसम्बर तक लगेंगे पांच फेरे रीवा-हबीबगंज स्पेशल में 29 दिसम्बर तक दोनों ट्रेन पांच फेरे और लगाएगी। यदि इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या नहीं बढ़ी तो इनका संचालन २९ दिसम्बर से बंद हो जाएगा। इस ट्रेनों के संचालन को रेलवे ने अभी समय नहीं बढ़ाया है।




