
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीवा-सतना रेल मार्ग के...
रीवा-सतना रेल मार्ग के बीच जल्द लगाया जाए ये..पढिये पूरी खबर

रीवा। सतना-रीवा रेल मार्ग के बीच ग्रीन कॉरीडोर जल्द बनेगा। इसके लिए ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाने का काम तेजी से चल रहा है। इसे लेकर रेलवे की टीम निरीक्षण करने आएगी। इसके बाद रीवा-सतना रेल मार्ग ग्रीन कॉरीडोर घोषित कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है प्लेटफार्म पर स्वच्छता रखने के लिए ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाया जा रहा है। इसके साथ ही प्लेटफार्म में वाशिंग एप्रान बनाए जा रहे हैं। वर्ष 2016 में रीवा-सतना रेलवे का निरीक्षण करने के बाद जीएम रेलवे ने ग्रीन कॉरीडोर के रुप में रीवा-सतना रेलमार्ग को विकसित करने का प्रस्ताव रखा था। इसके तहत रीवा से रवाना होने वाली सभी ट्रेनों के कोच में बॉयो टॉयलेट लगाने जाने हैं। इनमें अब तक रीवा से चलने वाली पांच नियमित ट्रेनों में आनंद विहार में शत-प्रतिशत कोचों में बायो टॉयलेट लग चुके । वहीं शेष टे्रनों के 90 प्रतिशत कोचों में बॉयो टॉयलेट लगाए जा चुके हैं।
वाशिंग पिट का निर्माण जल्द होगा प्रांरभ रीवा रेलवे स्टेशन में वाशिंग पिट का बंद काम जल्द प्रांरभ होगा। बताया जा रहा है इसके लिए नई एजेंसी के निर्धारण की प्रकिया अंतिम चरण में है। अभी वाशिंग पिट नहीं बनने के कारण रेलवे का संचालन प्रभावित होता है। दो साल पहले निर्माण शुरू किया गया था लेकिन कंपनी द्वारा बीच में कम छोडऩे के कारण एक माह से काम पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है।




