
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीवा/सतना: अजाक जिला...
रीवा/सतना: अजाक जिला संयोजक अभिषेक सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी की कार मिली, आरोपी...

अजाक जिला संयोजक हत्याकांड, सीएसपी ने सतना से रवाना की पुलिस टीम, समान थाना पुलिस को मिली थी कार
सतना. अजाक जिला संयोजक अभिषेक सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को तलाशना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा है। लेकिन इस बीच रीवा पुलिस की मुखबिरी पर मुख्य आरोपी प्रदीप सिंह बघेल की कार को बरामद कर लिया गया है। जिसे लेने के लिए सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने सिविल लाइन थाना के उप निरीक्षक डीडी खान को रीवा रवाना किया है।
सूत्रों के अनुसार, एक सर्विस स्टेशन में हत्या के आरोपी की कार एमपी 17 टीए 2363 सुधरने आई थी। जिसकी सूचना मुखबिर से समान थाना पुलिस को मिली तो कार की निगरानी कराते हुए सतना पुलिस को खबर दी गई। सर्विस स्टेशन से कार को जब्त करते हुए सतना पुलिस उसे अपने साथ लेकर आ रही है। लेकिन हत्या के आरोपी का अब भी सुराग नहीं लग सका। गौरतलब है कि अजाक जिला संयोजक अभिषेक सिंह की हत्या सतना स्थित सरकारी आवास में कर दी गई थी।
इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अफसर प्रदीप सिंह बघेल को मुख्य आरोपी बनाया गया है। वारदात के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने आरोपी प्रदीप से पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था। इसके बाद से वह अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका। इस मामले में सतना पुलिस की राजधानी तक किरकिरी हुई है। बावजूद इसके पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई है।




