सतना

रीवा में बोले राहुल गाँधी, सरकार बनी तो जमीन का देगे चार गुना मुआवजा, जानिए और क्या कहा...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:31 AM IST
रीवा में बोले राहुल गाँधी, सरकार बनी तो जमीन का देगे चार गुना मुआवजा, जानिए और क्या कहा...
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

प्रधानमंत्री पर तीखे हमले, सडको पर कसा तंज


रीवा. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रीवा आए जहां उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखे हमले किये। इसके साथ ही उन्होने किसानों और व्यापमं सहित अन्य स्थानीय मुद्दों पर सीएम शिवराज सिंह की घेराबंदी शुरू कर दी।

शुक्रवार को दूसरे दिन का राहुल गांधी का रोड शो दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। उनके साथ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजय सिंह सहित कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे । राजनिवास सर्किट हाउस से सुबह 11.45 बजे शाहुपुर, बैकुंठपुर, लालगांव और त्योथर के चुनरी के लिए उनका काफिला रवाना हुआ। रास्तेभर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उमड़ रहे । राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला, कहा कि प्रधानमंत्री एक से बढकऱ एक झूठ बोलते हैं।

किसानों को चार गुना पैसा देंगे राहुल गांधी ने कहा, यूपीए की सरकार जमीन अधिग्रहण बिल लायी। किसानों की जमीन की रक्षा करने वाला बिल। बिल में साफ लिखा था कि अगर किसान से जमीन ली जाएगी तो उससे पूछकर ली जाएगी और अगर किसान अपनी जमीन देगा तो उसे मार्केट से चार गुना ज्यादा पैसा दिया जाएगा। लोकसभा में नरेन्द्र मोदी ने इस बिल को खत्म करने की कोशिश की, तीन बार कोशिश की और कांग्रेस खड़ी रही। हमने कहा कि नहीं करने देंगे आपको मनमानी। आज मध्यप्रदेश में जब किसान से जमीन छीनी जाती है तो उसे मार्केट रेट से चार गुना पैसा नहीं मिलता। जैसे ही हमारी सरकार प्रदेश में आएगी किसानों को जमीन का मार्केट रेट से 4 गुना पैसा देंगे।

सडको पर कसा तंज राहुल गांधी ने बैकुंठपुर जाते समय बदहाल सडक़ें देखी तो शिवराज सिंह की घेराबंदी शुरू कर दी। लालगांव की सभा में उन्होंने कहा कि शिवराज चौहान कहते हैं कि अमेरिका जैसी सडक़ें हैं मध्यप्रदेश की। लेकिन मध्यप्रदेश की सडक़ों में गड्ढे ज्यादा हैं, सडक़ कम है। आज मैंने सफर किया तो पता चला कि यहां गड्ढों में सडक़ें ना कि सडक़ में गड्ढे। मालूम हो, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका यात्रा के दौरान वहां लोगों से मुलाकात की थी। उद्योगपतियों को भी संबोधित किया था। उन्होंने वहां कहा था कि मध्य प्रदेश की सडक़ें अमेरिका की सडक़ों से ज्यादा अच्छी हैं।

अंबानी पर निशाना राहुल ने अंबानी पर निशाना साधते हुए कहा कि 45,000 करोड़ों रुपए का कर्ज है, इसके बाद भी रफेल का सौदा कर लिया गया। यह उद्योगपतियों की सरकार है।

ई-टेंडरिंग के बहाने भ्रष्टाचार इससे पहले गुरुवार की शाम को रीवा में रोड शो करते हुए सिरमौर चौराहे पर सभा की। केन्द्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने व्यापमं और ई-टेंडरिंग को लेकर कहा कि सरकार ने अपने लोगों को लाभ पहुंचाया है। कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये देखिए इ-टेंडरिंग का कमाल, एक ही ग्रुप को रीवा शहर बेच दिया। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो व्यापमं और इ-टेंडरिंग घोटाले के सब आरोपी जेल जाएंगे। राहुल ने फिर दोहराया है कि सरकार में आते ही किसानों का कर्जा माफ करेंगे। कमलनाथ और सिंधिया यहां 24 घंटे सेवाएं देंगे।

मोदी और जेटली पर हमला राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर हमला बोला। रफैल पर कहा कि अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए 30 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। विजय माल्या ने जेटली को बताया कि मैं देश छोड़ रहा हूं पर उन्होंने भागने में मदद की, उन पर कार्रवाई होना चाहिए। सरदार पटेल की स्टेच्यू पर कहा कि जिसने देश को बनाया, उनकी प्रतिमा बनाने में चीन का सहारा लिया जा रहा है। प्रतिमा के पीछे लिखा जाएगा मेड इन चाइना। सरकार में आने से पहले मोदी ने कहा था कि मैं पीएम नहीं चौकीदार बनूंगा लेकिन यह चौकीदार अब आंख मिलाकर बात करने से डरता है। यह चौकीदार चोर हो गया है। तीन बार उन्होंने दोहराया कि चौकीदार चोर है।

महामृत्युंजय से लिया आर्शीवाद शुक्रवार सुबह किला परिसर में स्थित महामृत्युंजय मंदिर में दर्शन के लिए कमलनाथ, ज्योतिदित्य सिंधिया और अजय सिंह पहुंचे। किले राहुल गांधी के आने की भी तैयारी की गई थी लेकिन वे नहीं जा सके। मंदिर में नेताओं ने पूजा-अर्चना की।

शिवराज ने बेच दिए सपने शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि मध्यप्रदेश में व्यापामं जैसा घोटाला होता है। यहां शिक्षा को बेचा जाता है। राहुल ने लोगों से कहा, मध्यप्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो हम युवाओं को रोजगार देंगे और आपके बच्चों को मुख्त में शिक्षा देंगे। अगर आपको इलाज की जरुरत है तो मध्य प्रदेश में नहीं करा सकते, क्योंकि यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को यहां की सरकार ने नष्ट कर रखा है। आज मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाला होता है। 50 लोग मारे जाते हैं। गरीब को शिक्षा नहीं मिल सकती। स्वास्थ्य की व्यवस्था को बीजेपी की सरकार ने बेचने का काम किया है, कांग्रेस पार्टी आपका पैसा आपकी शिक्षा और स्वास्थ्य में डालने का काम करेगी।


Next Story