
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीवा के रहने वाले इस...
रीवा के रहने वाले इस दरिंदे ने लड़की का दो बार किया अपहरण फिर बलात्कार, ऐसे ही चलता रहा सिलसिला...

सतना. साढ़े 14 साल की एक नाबालिग लड़की का दो दफा अपहरण हो चुका। दोनों बार पुलिस की मदद से वह वापस लौटी। अब इसी बालिका के साथ उसी अपहरण करने वाले आरोपी ने बंधक बनाकर बलात्कार किया है। इसमें आरोपी का साथ उसके परिचितों ने भी दिया। जब किसी तरह खुद को बचाकर बालिका लौटी तो उसने अमरपाटन थाना पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज किया और रीवा जिले में दबिश देकर मुख्य आरोपी को गिरफ्त में ले लिया। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। यह है मामला जानकारी मिली है कि 13 दिसंबर को थाना अमरपाटन में परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने एक साढ़े 14 साल की बालिका पहुंची। उसका कहना था कि रीवा जिले के ग्राम बदराव थाना सिटी कोतवाली रीवा का रहने वाला महेंद्र उर्फ लल्ली कुशवाहा पुत्र राजेश कुशवाहा (18) अपने साथियों की मदद से उसे लेकर गया था। शादी का झांसा देकर बालिका को अपने घर में आरोपी रखकर बलात्कार करता रहा। यह बात सामने आने पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 343, 363, 366, 376 (2)(आइ)(एन), 34 एवं धारा 3 (2- 5) एसटीएससी एक्ट व धारा 4/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला कायम किया। इसके बाद 36 घंटे में ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया। रीवा में भी केस दर्ज बालिका ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि यही आरोपी लल्ली पूर्व में दो बार उसका अपहरण कर चुका है। जिसका एक मामला रीवा जिले की सिटी कोतवाली में दर्ज है और दूसरा मामला कुछ महीना पहले ही अमरपाटन में दर्ज हुआ था। पुलिस पूर्व में बालिका के प्रकरण में कार्रवाई कर चुकी थी इसलिए पुलिस को कार्रवाई करने में आसानी हुई। दो आरोपियों की तलाश पुलिस के अनुसार, इसी मामले में अभी दो आरोपी पप्पू कुशवाहा व पुष्पेन्द्र कुशवाहा की तलाश है। पीडि़ता के कथन के अनुसार दोनों आरोपी अपराध में शामिल रहे हैं। मुख्य आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी अमरपाटन राजेंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक हेमंत शर्मा व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।




