
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- रीवा के प्रभारी मंत्री...
रीवा के प्रभारी मंत्री की फिसली जुबान, PM मोदी को कहा: होंठों पर लिपगार्ड लगाते हैं, मॉडल की तरह कैटवाक करते हैं

सतना। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरों पर हैं। चुनावी रैलियों में नेताओं के जुबान भी लगातार फिसलते जा रहे हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री एवं रीवा के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया ने पीएम मोदी को लेकर एक अजीब बयान दिया है। मंत्री घनघोरिया ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी होठों पर लिपगार्ड लगाकर चलते हैं और वह माडल की तरह कैटवॉक करते हैं।
सतना में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण व अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने देश के प्रधानमंत्री के मामले में भरी सभा से एक बेतुकी बात कह डाली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री होठों पर लिपगार्ड लगाकर चलते हैं। कैटवॉक करते हैं। उनकी चाल ही बदल गई।
मंत्री ने कहा कि जिस देश की 70 परसेंट आबादी गरीबी रेखा से नीचे जी रही हो उस देश का प्रधानमंत्री दिन में 10 बार सज-संवरकर निकलता है. ऐसे निकलता है जैसे किसी फैशन शो में जा रहा हो. जैसे मॉडलिंग कर रहा हो,और चाल देखो तो ऐसा लग रहा है जैसे मॉडलिंग कर रहा हो. बड़ा अजीब लगता है...होठों में लिपगार्ड होती है. अब तो विचित्र हो गया है...कुछ दिन से हम लोग देख रहे हैं कि पता नहीं नरेंद्र मोदी को ऐसा क्या आभास हुआ कि भाषण देते-देते ताली बजाने लगते हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर जीएसटी को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने मंच से ही सवाल किया कि कहां गया जीएसटी... क्यों नहीं जीएसटी के दम पर वोट मांग रहे हो। वोट मांग रहे हो तो सिर्फ धर्मान्धता के नाम पर, वोट मांग रहे हो नफरत के नाम पर।




