सतना

राहुल जी आपका बहुत धन्यवाद जो आपने MP में BJP की योजनाओं को इतना सराहा: सीएम शिवराज

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:31 AM IST
राहुल जी आपका बहुत धन्यवाद जो आपने MP में BJP की योजनाओं को इतना सराहा: सीएम शिवराज
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर मध्‍य प्रदेश में प्रचार अभियान अब जोर पकड़ने लगा है. कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को गति देने के लिए इन दिनों कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी खुद मध्‍य प्रदेश पहुंचे हुए हैं. चित्रकूट में कामतानाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने रीवा में रोड शो कर स्‍थानीय नागरिकों को संबोधित किया.

राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान, उन्‍होंने केंद्र की बीजेपी सरकार से लेकर मध्‍य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हमले किए. राहुल गांधी द्वारा किए गए हमलों का जवाब देने के लिए शुक्रवार को मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद सामने आए. अपने जवाब में उन्‍होंने कांग्रेस पर तीखा जुबानी तो नहीं किया, पर राहुल गांधी के आरोपों पर जमकर जुटकियां जरूर ली.

अब यहां कोई मजदूर नहीं है कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को जवाब देते हुए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'चलिए, राहुल जी ने मुझे योजना मशीन कहा है. अब जरा उनको ये भी कोई बता दे कि मैं वैसी योजनाएँ बनाता हूँ जिससे मध्यप्रदेश आज तरक़्क़ी कर रहा है. किसान ख़ुश हैं और ग़रीबों का पेट भर रहा हैं. घरों में उजाला हो रहा हैं. बच्चे स्कूल-कॉलेज जा रहे हैं. अब यहां कोई मजदूर आज मजबूर नहीं है.'


[poll id="5"]

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'मैं ऐसी योजनाएँ बनाता हूँ जिससे बेटियों का ब्याह होता हैं. आदिवासी भाई-बहनों के पांव में जूते-चप्पल आते है. हर बेटी लाड़ली लक्ष्मी कहलाती हैं. मध्‍य प्रदेश में लोगों को 200 रुपए में भरपूर बिजली मिलती है. यह लिस्ट बहुत लम्बी है... राहुल जी आप का बहुत धन्यवाद जो आपने मेरी योजनाओं को आपने इतना सराहा.'

लोगों के जीवन में आया सुधार मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'हमारी सभी योजनाएं समाज के हर वर्ग के व्यक्ति विशेष के लिए है. हम हमेशा अच्छी नीयत के साथ, अच्छी सोच से, अच्छी योजनाएं बना कर अमल में लाते है. जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक सुधार आते हैं. हम हर जगह पर सिर्फ़ 'मेड इन ........' मोबाइल फ़ोन बनाने की बात नहीं करते हैं.'

उल्‍लेखनीय है कि गुरुवार रात्रि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष किया था. अपने कटाक्ष में उन्‍होंने कहा था कि देश में दो तरह की मशीनें काम कर रही हैं. पहली मोदी मशीन है, जो झूठ की मशीन है. दूसरी मशीन शिवराज सिंह चौहान की है. जो घोषणाओं की मशीन है. शिवराज सिंह चौहान की घोषणा की मशीन सिर्फ घोषणाएं करती है.

Next Story