
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- विन्ध्य के दो भाजपा...
विन्ध्य के दो भाजपा सांसदों ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, बढ़ी संगठन की मुश्किलें

रीवा। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होने हैं, जिसकी अधिसूचना 2 नवंबर से लागू होनी है। भाजपा एवं कांग्रेस दोनो पार्टियों ने अभी तक प्रत्याशियों की फाईनल लिस्ट जारी नहीं की है। इस बीच कई प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा से टिकट तय होंने का दावा ठोंक रहें हैं। वहीं खबर आई थी कि भाजपा अपने 4 मौजूदा सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी में है।
इन कयासों को विन्ध्य के दो सांसदों ने विराम दे दिया। बताया जा रहा है कि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा को सेमरिया विधानसभा का प्रत्याशी बनाया जाना लगभग तय था, जबकि सतना सांसद गणेश सिंह को अमरपाटन से टिकट देने का संगठन विचार कर रही थी। दोनो ही सांसदों ने विधानसभा चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया है।
सांसद जनार्दन मिश्रा की टिकट सेमरिया विधानसभा से लगभग फाईनल मानी जा रही थी। अब जबकि सांसद द्वारा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया गया है, तो संगठन को नए सिरे से टिकट वितरण का समीकरण तैयार करना होगा। वहीं सांसद के इंकार करने से सेमरिया में युवा नेता केपी त्रिपाठी एवं संजय द्विवेदी के भी रास्ते साफ हो गए हैं। देखना यह है कि संगठन इन द्वय में से किसी एक को प्रत्याशी बनाती है, या किसी अन्य को।





