
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सतना
- /
- बड़ी खबर : विंध्य के...
बड़ी खबर : विंध्य के शेर स्व. श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा लगाने की बढ़ी मांग, यहाँ लग सकती है प्रतिमा

रीवा : सदस्य व कांग्रेस नेता जितेन्द्र मिश्र ने कहा है कि देश के राजनीतिक नक़्शे में विंध्य को नई पहचान दिलाने वाली विभूतियां स्व. श्रीनिवास तिवारी एवं कुंवर अर्जुन सिंह की कमी विंध्य के लोगों को हमेशा खलेगी। इनकी चिरस्थायी बने ऐसे विंध्य विभूति की स्मृति इसके लिये रीवा शहर के कालेज चौराहा में श्री तिवारी की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिये तथा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का नामकरण पं. श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के नाम पर किया जाना चाहिये।
तत्संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री मिश्र ने कहा कि वे इस संबंध में गांव-गांव जाकर हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे। इस दौरान कांग्रेस की सदस्यता अभियान को भी गति दी जायेगी। साथ ही कितने किसानों का कितना-कितना कर्ज माफ हुआ तथा किन-किन किसानों का कर्ज अभी तक माफ नहीं हुआ है इसकी विधिवत जानकारी ली जायेगी। आपने बताया कि नवबर के दूसरे सप्ताह में लोगों की सहमति हेतु विचार-विमर्श करने श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी स्मृति शेष नमन कार्यक्रम रीवा में आयोजित करेंगे।




