सतना

फैक्ट्री में पुलिस का छापा ,हजारों पैकेट नमकीन जब्त : SATNA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:43 AM IST
फैक्ट्री में पुलिस का छापा ,हजारों पैकेट नमकीन जब्त : SATNA NEWS
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

सतना। होशंगाबाद के व्यापारी की कम्पनी के नाम का इस्तेमाल कर सिंधी कैम्प में चलाई जा रही नमकीन फैक्ट्री में कोलगवां पुलिस ने छापा मारकर हजारों पैकेट तैयार माल समेत सामग्री जब्त कर ली तो फैक्ट्री में ताला जड़ते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया। टीआई मोहित सक्सेना के मुताबिक होशंगाबाद जिले के इटारसी की सिंधी कालोनी में रहने वाले चंद्रभान सिंधवानी ने मेहमान नाम से नमकीन बनाने का रजिस्ट्रेशन अपने नाम पर कराते हुए व्यवसाय शुरू किया था। वह प्रदेश के कई जिलों में माल भेजते थे। इसी दौरान पता चला कि सतना के सिंधी कैम्प में भी उनकी कम्पनी के नाम का इस्तेमाल कर नमकीन बनाई जा रही है, लिहाजा अपने स्तर पर साक्ष्य एकत्र करते हुए बुधवार को कोलगवां थाने पहुंच गए, जहां उनकी लिखित शिकायत पर पुलिस ने सिंधी कैम्प में अनिल कुमार सचदेवा पुत्र अर्जुनदास सचदेवा 50 वर्ष की फैैक्ट्री में छापा मार दिया। फैक्ट्री की तलाशी लेने पर 1 हजार 952 पैकेट नकली नमकीन के अलावा हजारों की संख्या में रैपर, कच्चा माल और मशीनें हाथ लगीं। फूले व्यापारी के हाथ-पैर पुलिस टीम ने जब आरोपी अनिल सचदेवा से फैैक्ट्री के दस्तावेज और नमकीन के ब्रांड का रजिस्ट्रेशन मांगा तो उसके हाथ-पैर फूल गए। तरह-तरह की बहानेबाजी कर बचने की कोशिश में लग गया पर उसका कोई पैतरा काम नहीं आया। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर फैक्ट्री में ताला जड़ दिया और नकली ब्रांड का तैयार माल जब्त करते हुए थाने ले गए, जहां आरोपी के खिलाफ जालसाजी की धाराओं के तहत कायमी कर जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में एएसआई शैलेन्द्र पटेल, आरक्षक कमलाकर सेन, प्रवीण तिवारी, पूर्णेश पांडेय, अजीत सिंह और सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी शामिल थे।

Next Story